भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
खद्दर में छुपी तोन्दों की पहचान यह शहर
लुटकर भी अपनी लूट से अनजान यह शहर
शोषण के जुए में जुती जनता यहाँ की बैल
कैसे हल को हाँकता किसान यह शहर
उनको रहती है सदा शिकार की तलाश
गोया कोई शिकारी मचान यह शहर
जनता और जुलूस पर होते हैं गोलीकाण्ड
डण्डों, गोली, बन्दूक की दुकान यह शहर
गले में अटका हुआ जीवन है यहाँ का
लगता है कोई सड़ा हुआ पकवान यह शहर
उगने के साथ ही सूर्य सुबह लाता है
ऐसे ही किसी सूर्य का उठान यह शहर
मिटेंगी सारी दूरियाँ, मिटेंगे वर्ग भेद
एक दिन ज़रूर बनेगा आसमान यह शहर