भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर / हरभजन सिंह / गगन गिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अपने शहर वापस चला जाऊँगा
नदी किनारे खड़ा शहर मेरा
उसने अपने तन-बदन का
अपने हाथों अग्नि-शृंगार किया है

नदी में छलाँग लगाने की सोचता है
मुझे अपने शहर को बीच छलाँग के लपक लेना है
उससे कहना है
अभी बुझ जाने का समय नहीं है

मैं अपने शहर
वापस चला जाऊँगा ।


पंजाबी से अनुवाद : गगन गिल