भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहीदों के प्रति / ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज'
Kavita Kosh से
बढ़े अगम की ओर विहॅंस कर
होड़ लगाकर प्राणों की
राष्ट्र यज्ञ की पूर्णाहुति की
देकर बलि अरमानों की।
सिर पर कफ़न बाॅंध आजीवन
ताल ठोंक भूचालों से
एकाकी जूझते रहे जो
अंधड़ औ तूफानों से।
जिनकी ज्योति किरण से जगमग
आज देश का कण कण है
जय उन अमर शहीदों की हो
बोल रहा 'जन-गण-मन' है।