Last modified on 27 मई 2010, at 22:59

शांति और युद्ध / निर्मला गर्ग

मै शांति चाहती थी
मैंने ईश्वर की कल्पना की

ईश्वर की ख़ातिर लड़े मैंने
बेहिसाब युद्ध

                  
रचनाकाल : 2002