भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शांति है ! / हरिमोहन सारस्वत
Kavita Kosh से
यह भी एक खबर हो सकती है
कि आज नहीं है कोई भी खबर
थानों में शांति है
दफ्तरों में सन्नाटा है
कोई नेता भी नहीं बहका है
कहीं आग नहीं दहकी है
सड़क पर नहीं बिखरा है
किसी का खून
नहीं हुआ है कोई प्लेन क्रेश
नहीं आया है कोई भूचाल
किसी ने नहीं मचाया
कोई बवाल
गर वाकई ऐसा है
तो चलो यूं कर लें
सन्नाटे और शांति की खबर बनाएं
और आज अखबार के
सारे पन्ने खाली छोड़ दें !