भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शांति / अजित कुमार
Kavita Kosh से
एक निराश पहाड़ी की गोद से
टूट
बिखरता-सा नन्हा झरना ।
ना,
वापिस लौटने की कोशिश में
आगे
सदा आगे
बढती ही चली जाती नदी ।
दी
क्यों ऐसी शांति ?
ऊँची, नंगी उस चोटी पर
बर्फ़ के क़फ़न का
मुकुट
पहने झाँकता था
सूर्य…
और
मैं
समझा
मृत्यु ।