भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शांत जंगल है / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
राह सूनी
शांत जंगल है
हवा भी चुप खड़ी है
मौन है आकाश
झरने धुंध की चादर लपेटे
झील पर सुख से बिरछ
परछाइयों को लिए लेटे
पास के
बाजार में भी
नहीं कोई हड़बड़ी है
सो रहे हैं बर्फ के नीचे
अभी मधुमास के दिन
मुँह-ढँके छिपकर कहीं
बैठी अकेली धूप कमसिन
इधर पिछली
रात की
बीमार परछाईं पड़ी है
जप रहा है रोशनी के मंत्र
पर्वत का शिखर वह
सूर्यरथ का बावरा घोड़ा
सिहरता उधर रह-रह
पास के इस
पेड़ की भी
आखिरी पत्ती झड़ी है