भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाख़ें रहीं तो फूल भी पत्ते भी आएँगे / मंजूर हाशमी
Kavita Kosh से
शाख़ें रहीं तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आयेंगे
इस घर में फूल जैसे फ़रिश्ते भी आयेंगे
स्कूल जब ख़ुलेंगे, तो बच्चे भी आयेंगे
सूरज, निकल तो आयेगा उस शब के बाद भी
इसका यक़ीं नहीं कि उजाले भी आयेंगे
टूटी हुई कमान को अब तक ये आस है
इक दिन उसे सँभालने वाले भी आयेंगे
खु़शबू बता रही है ये सूखी ज़मीन की
इस दश्त ही में सब्ज़ इलाक़े भी आयेंगे
शाख़-ए-बदन<ref>शरीर की डाली</ref> फूल खिलाने की रुत तो आए
बादल ज़मीन-ए-दिल पे बरसने भी आयेंगे
शब्दार्थ
<references/>