भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाख से टूटा ज़रूर / ऋचा
Kavita Kosh से
शाख से टूटा ज़रूर
पर फूल ही तो हूँ
घास पर गिर कर
ओस से भीगा ज़रूर
पर फूल ही तो हूँ।
सुर्ख़ रंगों से सजा आज
कल मुरझा जाऊंगा
बिछड़ा चमन से ज़रूर
पर फूल ही तो हूँ।
तेरी उदास-सी आँखो में
एक सुकून ला पाता
अपनी गुलाबी रंगत
तेरे चेहरे पर खिला पाता
जी लेता अपनी ज़िंदगी
छोटी ही ज़रूर
चाहे तेरे हाथों से
ख़ाक में मिल जाऊँ
पर फूल ही तो हूँ।