Last modified on 16 जून 2013, at 12:37

शादी के इकरारनामे का एक मसौदा / वेरा पावलोवा

...अगर ज़रूरत पड़ी तो
क़िताबें इस तरह बाँटी जाएँगी
तुम्हें मिलेंगे विषम और मैं पाऊँगी सम पन्ने

’क़िताबों’ का मतलब
उन क़िताबों से होगा
जिन्हें हम साथ-साथ
बोल-बोलकर पढ़ा करते थे

जब एक चुम्बन के लिए बीच में
रोक देते थे अपना यह पढ़ना
और आधे घण्टे बाद
उठाते थे फिर से क़िताब ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल