भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शामियानों की वज़ाहत तो नहीं की गई है / फ़ैसल अजमी
Kavita Kosh से
शामियानों की वज़ाहत तो नहीं की गई है
आज ख़ैरात है दावत तो नहीं की गई है
देखती है हमें दुनिया उसे रोका जाए
साथ रहते हैं मोहब्बत तो नहीं की गई है
हम ने कासा ही बढ़ाया है दुआ देते हुए
दर-ब-दर जा के शिकायत तो नहीं की गई है
रास्ता है इसे मिलने की जगह कहते हैं
आप से मिलने की ज़हमत तो नहीं की गई है
आज फिर आईना देखा है कई साल के बाद
कहीं इस बार भी उजलत तो नहीं की गई है
पहली धड़कन ही मियाँ वज़न में थी शुक्र करो
शाएरी आज इनायत तो नहीं की गई है