Last modified on 31 अगस्त 2018, at 14:07

शामों ने आकर बिखराया क्यारी-क्यारी केसर / मालिनी गौतम

थकी-थकी सी घूम रही है
कहीं शाम सडकों पर ।

दिन के बोझे को ढो-ढोकर
दुहरी हुई कमर
आँचल के कोने में बाँधे
अनगिन घड़ी-पहर

रातों के कानों में जाने
फूँक रही क्या मन्तर ।

घायल दिन के तलवों पर
ठण्डक का लेप लगाती
ग़ुमसुम ख़ुशियों के डेरों पर
प्रेम-पत्र लिखवाती

चौखट-चौखट,आँगन-आँगन
छिड़क रही है अत्तर ।

फटे-पुराने पन्नों-से दिन
उड़ते इधर-उधर
गले लगाने आतुर बैठी
काँटों भरी डगर

शामों ने आकर बिखराया
क्यारी-क्यारी केसर ।