भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शाम की धूप / मनीषा जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम की धूप
जा रही थी घर
क्ह रही थी
दरख़्तों से अलविदा

शाम की धूप
बच्चों से करती है
वायदा
कल फिर आने का

बच्चे रजाई में
दुबक कर
धूप का इंतजार करते हैं
धूप के आते ही
लाल सलाम करते हैं

चिड़िया भी आंख में
भर कर धूप
स्ंजोती है सपना
फिर नई सुबह का।