भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिक्षक / श्याम किशोर
Kavita Kosh से
वह सिखाता है
बच्चे को
एक सीधी लकीर खींचना
वह ज़ोर देता है
लकीर के
सीधी होने पर
वह सज़ा देता है
लकीर के सीधी न होने पर
बहुत कठिनाई से
बच्चा खींचता है
काग़ज़ पर
एक सीधी लकीर
एक सीधी लकीर
काग़ज़ पर
कोई आकृति नहीं बनाती ।