शीशे की दीवार में बंद
मछली तड़पे जार में बंद
सब कुछ है अंधियार में बंद
सूरज काले ग़ार में बंद
घूम रही कश्ती-सी दुनिया
गिर्दाबी रफ़्तार में बंद
किसने इकतारा छेड़ा है
सब कुछ है झनकार में बंद
फूँको-फूँको ज़ोर से फूँको
लपटें हैं अंगार में बंद
बरखा इन आँखों में बसना
होना जब तुम क्वार में बंद