Last modified on 13 अप्रैल 2016, at 14:30

शीश पे ढो रही हैं शिलाएँ / शिव ओम अम्बर

शीश पे ढो रही हैं शिलाएँ,
इन दिनों दुधमुँही गीतिकाएँ।

दीमकों के बिलों पे पड़ी हैं,
आचरण की सभी संहिताएँ।

वर्तनी सीख ली धृष्टता की,
पूर्ण हैं आपकी अर्हताएँ।

हैं उधर दर्पनों की दुकानें,
भद्रजन उस दिशा में न जाएँ।

शब्द को शंख की भूमिका दें,
शब्द को मत मजीरा बनाएँ।

गुनगुनाना हमारी प्रकृति है,
आप कसते रहें शृंखलाएँ।