भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शुक्रिया तेरा कि ग़म का हौसला रहने दिया / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शुक्रिया तेरा कि ग़म का हौसला रहने दिया
बे-असर कर दी दुआ दस्त-ए-दुआ रहने दिया

मुंसिफ़ी का शोर-ए-महशर गूँजता रहने दिया
सब दलीलों को सुना और फ़ैसला रहने दिया

ऐ ख़ुदा मम्रून हूँ तेरा कि मेरे फूल में
तू ने ख़ुशबू-ए-हवस रंग-ए-वफ़ा रहने दिया

कुछ इशारे इतने मुबहम इतने वाज़ेह इतने शोख़
दास्ताँ सारी सुना दी मुद्दआ रहने दिया

एक नाज़-ए-बे-तकल्लुफ़ मेरे तेरे दरमियाँ
दूरियाँ सारी मिटा दीं फ़ासला रहने दिया