भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शुभ प्रभात / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं देखता हूँ अपनी खिड़की से
नीले आसमान के परे,
रक्तहीन सूरज जगाता है, एक पीलिया दिन को।
और रात,
जिस की आग़ोश में मदहोश थे हम
किसी तन्हा कोने में सिमट जाती है।
रेलगाड़ियाँ स्टेशनों पर अधभरे पेट उड़ेलती हैं,
धँसी हुई आँखें बसों में घर से दफ्तर जाती हैं।
पकड़ती है स्कूल का रस्ता, भूख सँभाले भारी बस्ता ,
चमचमाती हुई गाड़ियों में
मख़मली लिबास और
कलफ़ लगे कुरते
लड़खड़ाते हैं क्लब की ओर, आँखें मलते
कितनी ख़ूबसूरत है,
सुबह भारत की।