भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शून्य की शून्यता / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
बोलूँ तो इतना
कि लगे गूँगा हूँ
सुनूँ तो इतना
कि लगे बहरा हूँ
खाऊँ तो इतना
कि लगे हवा पर जिंदा हूँ
देखूँ तो इतना
कि लगे अंधा हूँ
सभी संवेदनाएँ
सभी इंद्रियाँ
लौट जाएँ
जहाँ से आयी हैं
बस शून्य हो
सनसनाता हुआ
बस शून्य हो
भिनभिनाता हुआ।