शूर्पणखा का निवेदन / विज्ञान प्रकाश
जो रुद्र समान तेज धारी,
भू और नभ का जो भवहारी,
कहता गाथाएँ वह अबूझ,
बैठी सुनती सीता सुकुमारी।
अरे भाग्य कैसा दुष्कर,
जो गोदावरी तेरी तट पर,
जो वसंत सब ओर था छाया,
था होने अंत को वह आया!
उतरी नभ से वह निशाचरी,
दिख पड़े सामने वह नरहरि,
खोकर पति को जो थी विपन्न,
देखा नर सब गुणों से सम्पन्न।
आंखें ज्यों शतदल थीं उसकी,
चलता था जैसे गज कोई,
जिसका स्वरुप था काम स्वयं,
वह स्वर्ग अधिपति सोई!
यों बंधे केश, ये नेत्रबिम्ब,
जो किया हृदय का भेदन था,
क्या दोष शूर्पनखा के हृदय का,
मौन माया में प्रणय निवेदन था!
एक ओर जो कुत्सित औ' कुरूप,
एक ओर मनोहर सब स्वरूप,
एक ओर था केवल अंधकार,
एक ओर ना था कोई विकार!
फिर मोहवश, पड़ पाश में,
आसक्त होकर काम से,
जो था विधि लिखित किया,
अहो विधि ने क्या क्रम लिया।
" तपस्वी को क्या भार्या से प्रसंग,
साधु और शर कैसा ये व्यंग,
दानव-भूमि पर करते विचरण,
रखो हे युवक अपना कारण। "
" दशरथ का पुत्र, मैं राम हुआ,
लक्ष्मण भ्राता, सीता भार्या,
पितृ वचन निभाने की केवल,
मंशा से हूँ मैं वन आया। "
अब स्वयं राम ने प्रश्न किया,
" किसकी पुत्री किसकी जाया,
यों प्रश्न पूछने का क्या ध्येय,
होती प्रतीत राक्षसी या दैत्य! "
" हूँ राम सत्य मैं बस कहती,
राक्षसी मैं दंडक कानन में रहती,
कर माया से स्वरुप परिवर्तित,
करती हूँ वन को मैं आतंकित। "
" रावण की भगिनी मैं राम,
कुम्भ, विभीषण हैं दो भ्राता,
करते कम्पित जो विश्व सकल,
खर दूषण से मेरा नाता। "
" इन सब से मैं वीरोचित,
तुम्हें पाने पर है लगा चित्त,
नहीं नर धरा पर कोई मेरे तुल्य,
एक होते गोचर तुम्हीं मूल्य। "
" कर दो सीता का परित्याग,
हो जाओ मेरे अर्ध भाग,
सिया नहीं है राम तुम्हारे योग्य,
विधि में मैं लिख दूँ सम्पूर्ण भोग्य। "
" विकृत सीता कुत्सित लक्ष्मण,
कहो मैं कर लूं इनका भक्षण,
और राम मैं तुमको मुक्त करूँ,
जीवन सौंदर्य से युक्त करूँ। "
" दंडक के राजा तुम होगे,
सब भोग विश्व के भोगोगे! "
सुन कर के राम यूं मुस्काए,
मायापति शब्द जाल लाए।