भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शेरु पिल्ला / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शेरु पिल्ला सुन्दर है,
कूं कूं करता दिनभर है।
एक ऊन का गोला सा,
बैठा रहता भोला सा॥
दूध खूब पी जाता है,
बिस्कुट गप खा जाता है।
जब कोई घर मेन आता है,
'भों-भों' कर घुड़काता है॥
तन्नू को यह प्यारा है,
इसको तन्नू प्यारा है।
यह तो कोई गैर नहीं,
इसका जैसा और नहीं॥