भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शैशव स्मृति-1 (कविता का अंश) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शैशव स्मृति-1 (कविता का अंश)
यह, फूलों की मौन माधुरी
यह मृदु हंसी गगन की।
इस, अनन्त सुख के सागर में
डूबी छबि वसुधा की।
मैं बन गया मूक स्वर सुम का
शशि के उर को छू कर
मैं जैसे चुपचाप खो गया,
जा फूलोें के भीतर
(शैशव स्मृति-1 गीत माधवी से)