Last modified on 10 दिसम्बर 2008, at 01:45

शोकसभा में बच्चे की खिलखिलाहट / संजय चतुर्वेदी

शोकसभा में
अचानक खिलखिला कर हँसने लगा बच्चा
सन्नाटे में आ गए माँ-बाप

कैसे समझाते बच्चे को
हँसना गन्दी बात

बच्चा आ गया बीच की खुली जगह में
माँ-बाप की गिरफ़्त से छूटकर
फेंक के मारी लात हवा में
एक झटके में झाड़ दिया सारा शोक

कैसे हो सकती है हँसना गन्दी बात
भले ही मर गया हो कोई।