भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शोक गान / रत्नेश कुमार
Kavita Kosh से
रात रोटी बनी
मेरी देह बोटी बनी
दफ़्तर की ओ.टी. बनी
गाँधी की लँगोटी बनी
मैं रात रोटी बनी
सुबह चिकोटी बनी
खाट से खोटी बनी
काम की गोटी बनी!