भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शोक / शुभा
Kavita Kosh से
अभी उम्र नहीं हुई थी
लेकिन वह चला गया
अभी तो जीवन शुरू भी
नहीं हुआ था
उसके जाने पर मैने महसूस किया
दुनिया छोटी हो गई है
अब भी पानी ठण्डा था
लेकिन उतनी ठण्डक कम हो गई थी
जितनी वह महसूस करता था
असल मे उतना पानी ख़त्म हो गया था
उतनी दुनिया उतना दृश्य
ख़त्म हो गया था जितना वह देखता था
उसकी अनुपस्थिति हवा-पानी
दुनिया मे महसूस की जा सकती है
यहाँ तक कि भाषा
अपनी एक भंगिमा भूल चुकी थी
दुख और ख़ुशी की एक एक लट
ग़ायब थी
हालाँकि सब कुछ पहले जैसा ही था
शान्त एकरस और हलचल से भरा।