भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शोख़ी ए दर्द ए दिल ए ज़ार गुल ए नग़मा है / निर्मल 'नदीम'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शोख़ी ए दर्द ए दिल ए ज़ार गुल ए नग़मा है,
उसका हर लहजा ए गुफ़्तार गुल ए नग़मा है।

सोई सोई सी ख़लाओं को हम आगोश करो,
कुलजुम ए ज़ख़्म से बेदार गुल ए नग़मा है।

ख़्वाब ए इमकान ए वफ़ा है वो मुजस्सम कोई,
हम हुए जिसके परस्तार गुल ए नग़मा है।

चांदनी की है नई शमअ ए शगुफ़्ता पुरनूर,
सर ता पा इश्क़ का शहकार गुल ए नग़मा है।

चांद, सूरज, ये सितारे हैं शरारे उसके,
उसकी अंगड़ाई तो अनवार ए गुल ए नग़मा है।

शश जेहात इसके हैं औराक़ ज़िया ओढ़े हुए,
मुस्कराता हुआ संसार गुल ए नग़मा है।

मौज दर मौज बदन करता है जादू जैसे,
हर अदा उसकी पुर असरार गुल ए नग़मा है।

आईने सी है वो दोशीज़ा मुहब्बत की मिसाल,
होंट शोला है तो रुख़सार गुल ए नग़मा है।

रिश्ता ए रूह ने बांधा है हमें कस के नदीम,
मैं कलंदर हूँ मेरा यार गुल ए नग़मा है।