भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शोभा-यात्रा / अमरनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
प्रत्यञ्चित भौंहों के आगे
समझौते केवल समझौते ।
भीतर चुभन सुई की,
बाहर सन्धि-पत्र पढ़ती मुस्कानें ।
जिस पर मेरे हस्ताक्षर हैं,
कैसे हैं ईश्वर ही जाने ।
आँधी से आतंकित चेहरे
गर्दख़ोर रंगीन मुखौटे ।
जी होता आकाश-कुसुम को,
एक बार बाँहों में भर लें ।
जी होता एकान्त क्षणों में
अपने को सम्बोधित कर लें ।
लेकिन भीड़ भरी गलियाँ हैं
काग़ज़ के फूलों के न्योते ।
झेल रहा हूँ शोभा-यात्रा
में चलते हाथी का जीवन ।
जिसके ऊपर मोती की झालर
लेकिन अंकुश का शासन ।
अधजल घट से छलक रहे हैं
पीठ चढ़े जो सजे कठौते ।