भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शोहरत एक मधुमक्खी है / एमिली डिकिंसन / सुधा तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शोहरत एक मधुमक्खी है ।
इसमें गीत है —
इसमें डंक है —
आह, और एक पंख भी तो है ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधा तिवारी

और अब पढ़िए कविता मूल अँग्रेज़ी में
   Emily Dickinson
     Fame is a bee

Fame is a bee.
It has a song —
It has a sting —
Ah, too, it has a wing.