भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

श्याम गैया / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्यामा गैया, श्यामा गैया
प्यारी जैसे अपनी मैया।
बछिया को है लाड़ लड़ाती
चाट चाट तन को दुलराती।
मीठा दूध हमें देती है
खुद सानी खाकर ही रहती।
कितने सुन्दर सींग है इसके
रक्षक बन जाते हम सबके।
देखो हमको तक रही है
पूंछ हिला कर बुला रही है।
आओ इसके पास चलें हम
जाकर इसके गले मिले हम।