भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्रद्धा सेवा भाव प्रेम अनुराग रहा ना / शिवदीन राम जोशी
Kavita Kosh से
श्रद्धा सेवा भाव प्रेम अनुराग रहा ना,
कपट पाप पाखंड करे मानव मनमाना।
द्वेष ईर्ष्या जलन मूर्खता छाई जग में,
कंकर कांटे मूढ़ बिछावे सुथरे मग में।
बैर अकारण ही करें करें अनीति घोर,
शिवदीन समय बलवान है चले न कोई जोर।
राम गुण गायरे।