भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सँयुक्त मोर्चे का गीत / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और इनसान तो इनसान ही है आख़िर
फिर चाहिए उसको दाना ।
ऐसी बकवास किस काम की
जिसमें दाना नहीं है पाना ।

हाँ, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट !
हाँ, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट !
साथी ढूँढ़ लो अपना ठौर !
कामगार मोर्चे में हो जाओ शामिल
तुम कामगार हो, नहीं कोई और ।

और इनसान तो इनसान ही है आख़िर
उसे पसन्द नहीं मुँह पर लात ।
उसे ग़ुलाम कतई नहीं चाहिए
ना ही मालिक जो कहे हर बात ।

हाँ, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट !
हाँ, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट !
साथी ढूँढ़ लो अपना ठौर !
कामगार मोर्चे में हो जाओ शामिल
तुम कामगार हो, नहीं कोई और ।

और सर्वहारा तो सर्वहारा है
उसे कोई ना कर सके आज़ाद ।
कामगार ख़ुद ही हासिल करे आज़ादी
वह ख़ुद ही हो आबाद ।
 
हाँ, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट !
हाँ, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट !
साथी ढूँढ़ लो अपना ठौर !
कामगार मोर्चे में हो जाओ शामिल
तुम कामगार हो, नहीं कोई और ।

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य