भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संगम / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
याद आता है समय
तुमने कहा जब
लो, चलो, हम आज मिलते है
दो पानियों जैसे,
और हम तुम मिल गए
गंगो –जमन से;
एक धारा बन गए थे ।
घुल गया
तुम्हारे गौर वर्ण में
मेरे कंठ का सारा नीलापन,
उतर आया
हमारे भीतर आकाश का विस्तार
और समा गया
समुद्र की गहराई में ।
अब हम धारा नहीं रहे थे ,
समुद्र थे –
पानी ही पानी ,
नाम-गोत्र से हीन पानी;
न घट, न तट –
बस पानी ही पानी,
न देह ,न गेह –
बस पानी ही पानी,
न तुम, न मैं,
पानी ही पानी !