भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संग्रह / अजित कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

हमारे शो-केस में जो एक संग्रह सजा था
सीपियों, शंखों, कौड़ियों, घोंघों, घुँघचियों का :
उसे जब भी वे देखते-
रंगों, रूपों, आकारों से
विस्मित-विमुग्ध होते...
उसे जब भी मैं सुनता
आहों, कराहों, चीत्कारों ही नहीं
पुकारों, उद्गारों, खिलखिलाहटों का
एक स्वर-संगम पाता ।