धरती कानों में
बीज फुसफसाए
पानी पेड़ो के कान में
धरती बोली पानी

पक्षियों के कान में
पेड़ों ने कहा पानी
आसमान के कानों में
पक्षी चिल्लाए पानी

संदेशा कानों-कान पहुँचा
पानी दौड़ा-दौडा आया

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.