भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संबंध / अजित कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घोंघे का अपने ही घर में
दुबके रहना !
किसी के लिए ढोंग,
तो
किसी के लिए मज़बूरी...
ख़ुद उसके लिए ?-

प्रकृति और परिवेश का
अनोखा सम्बन्ध ।