भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संवादों में रहे रात भर / सुरजीत मान जलईया सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसे कहता पीड़ाओं में
गुजरा हुआ अतीत सखी
तुमसे किये हुये सब वादे
ज्यों के ज्यों मन में ठहरे
घुट घुट कर रह गयी जिन्दगी
सांसों पर तेरे पहरे
कैसे कह दूं तुम्ही बताओ
तुमको मैं मन मीत सखी
कैसे कहता पीडाओं में
गुजरा हुआ अतीत सखी

संवादों में रहे रात भर
सुबह हुई तुम चले गये
दिन जितना गतिमान हुआ है
उतने ही हम छले गये
कागज की किरचों पर कैसे
लिखता कोई गीत सखी
कैसे कहता पीडाओं में
गुजरा हुआ अतीत सखी

प्यार किया फिर शर्तें रख दीं
क्या व्यापार किया तुमने
दिल की बलि वेदी पर मुझको
मार दिया है क्यों तुमने
तुमसे मैं हर मोड़ पे हारा
कैसे लिख दूँ जीत सखी