भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संवाद / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ
अधूरे थे
प्रेमी-प्रेमिका के संवाद,
वह जीवन था।

पूरे जहाँ हुए थे,
संवाद
वहाँ थी
उदासी
और
रिश्ते में प्रेम की
निर्मम हत्या।