भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संशय / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मीठी खुशबू से
पूरा वातावरण
महक उठा था
वह खुशबू थी
या
तुम ही ?
उड़ा था जो आँचल
उड़ कर
मेरी आँखों को
ढक गया था
वह आँचल था
या तुम थे ?