भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सक्षमता दिवस, पालकों को समर्पित / वृंदा जोगदंड देसाई
Kavita Kosh से
मिलेगा ताल से हमारा भी ताल, बस थोड़ा-सा सब्र कर।
बिछाएंगे पुष्प हम भी पथ पर, कांटों को बस अनदेखा कर।
गूंजेगा इक दिन हमारा भी स्वर, साज थोड़े बस जाएं संवर।
थिरकेंगे लय में हम भी मंच पर, थोड़ा सा बस जाएं निखर।
हैं हम भी कठपुतली उन्हीं हाथों की, डोरियां है कुछ इधर उधर।
आता है हमें भी रंगों को बिखेरना, रेखाएं थोड़ी बस हो जाएं सरल।
भव्य हैं , दिव्य हैं, उसी प्रकाशपुंज की हम ज्योति,
थोड़ा ठहर, थोड़ा सम्हल, अभी ये लौ है टिमटिमाती।
आए जग में हम भी वैसे, आता है हर जीवन जैसे।
गढ़ा है उसी कुम्हार ने हमें, शायद हाथ कांपे थे थर थर।
ना भाग सकें तो क्या, साथ चलेंगे हाथ पकड़कर।
उठाएगी शीश ये भी बाती, बनेगी ज्वाला प्रखर,
हाथों को मेरे थोड़ा सा थामे, धीरज से यूं ही चला चल।