भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच्चाई से आँख चुराना अच्छी बात नहीं / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
सच्चाई से आँख चुराना अच्छी बात नहीं
झूठी बातों को दुहराना अच्छी बात नहीं
अपना दामन भी जल सकता है चिंगारी से
दूजे के घर आग लगाना अच्छी बात नहीं
सीधी सादी बात को देना रंग सियासत का
भोले लोगों को बहकाना अच्छी बात नहीं
बातों बातों में पागल करना दीवानों को
आँख मिला के आँख चुराना अच्छी बात नहीं
अब तो अपना वादा पूरा कर दो ऐ दिलबर
हर दिन कोई नया बहाना अच्छी बात नहीं
तेरे शहर में आता हूँ तो दुनिया कहती है
इन गलियों में आना जाना अच्छी बात नहीं