भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच्चा प्यार / अशोक अंजुम
Kavita Kosh से
तुम्हारी
गर्मी के मौसम में गर्म
और
सर्दी के मौसम में सर्द
हथेलियों का
मेरे शरीर पर रेंगना
जगा देता है मन में जुगुप्सा
पैदा होती है खीज।
काश, ऐसा होता कभी
तुम्हारी ये हथेलियाँ
गर्मी मंे ठण्डी
और सर्दी में गर्म होतीं!
काश!
काश ऐसा होता कभी!
लेकिन सबके नसीब में
सच्चा प्यार कहाँ होता है!