Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 14:01

सच, सही, ईमान रहने दीजिये / सुरेश चंद्रा

सच, सही, ईमान रहने दीजिये
अच्छे भले को इंसान रहने दीजिये

जटिल है कुटिलता निर्दोष निस्वार्थ भावों पर
अपने अंदर बच्चों सी मुस्कान रहने दीजिये

नये अर्थ में न बाँटिये मूल ग्रन्थों को
पवित्र, बाइबल, गीता, कुरान रहने दीजिये

जो अच्छा कर सकते हैं, अच्छा करने दीजिये उन्हें
कठिन समय में अच्छे हाथों में कमान रहने दीजिये

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः
सर्वे भवन्तु सुखिनः
और
वसुधैव कुटुम्बकम --

इन संस्कारों वाले देश को हिंदुस्तान रहने दीजिये.