सच अगर सच न कह पाएँगे एक दिन।
हाशियों पर चले जाएँगे एक दिन॥
जिन विषय सूचियाँ पर असहमत अभी।
वे कथानक तुम्हें भाएँगे एक दिन॥
तुम पुकारो हमें नाम लेकर कभी।
पाँव नंगे चले आएँगे एक दिन॥
ख्वाब इससे हसीं और क्या देखते?
पेट भर रोटियाँ खाएँगे एक दिन॥
उन हिजाबों का क्या फायदा है बता?
यदि हटे तो जुरम ढाएँगे एक दिन॥