भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच कहाँ वो बोलता है / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
सच कहाँ वो बोलता है
झूठ उसका मश्ग़ला है
मौत थी उसकी सियासी
कह रहे हैं हादसा है
हो गया माहौल रौशन
जाने किसका घर जला है
दोस्त दुश्मन बन के बैठा
क्या किसीको ये पता है
उससे वो बचकर रहेगा
खौफ़ को पहचानता है
कर गया घाटे का सौदा
खुद को उसने तो ठगा है
रिश्ता 'देवी' कैसे तोडूँ
मेरा दिल उनसे जुड़ा है