भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच बता कि गाता क्यों है ? / शमशाद इलाही अंसारी
Kavita Kosh से
सच बता कि गाता क्यों है,
हाल-ए- दिल सुनाता क्यों है ?
मन ही मन में रोने वाले,
सारे जग को हँसाता क्यों है ?
सोया जग फिर तू क्यों जागे,
सुन पराई पीर तू भागे क्यों है ?
जन-जन की बात सुने जी भर कर,
दिल की बात तू छिपाता क्यों है ?
तोड़ा दर्पण छोड़ी हर आशा,
अँखियों से नीर बहाता है ।
फँसा भँवर में जब संवेगों के,
अपना प्रतिबिंब तू मिटाता क्यों है ?
इसको देखा उसको भी देखा,
जान लिया सब मोह माया है ।
देह के भीतर सिमट गया जब,
उस उजाले को तू बचाता क्यों है ?
"शम्स" बना बंजारा घूमे घाट-घाट,
चमचमाता जगत दिखाता है।
वो इधर से गुज़र चुका है,
अपनी महफ़िल तू सजाता क्यों है ?
रचनाकाल : 01.09.2010