भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच बोला तो / ब्रज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
पहली बार मैंने
सच बोला था
लोग खुश हुए थे।
दूसरी बार बोला तो
कानाफूसी हुई
तीसरी बार बोला
तो मुझे समझाईश दी गई
कम बोलने की।
चौथी बार बोला
तो सब ख़ामोश हो गए
पांचवी बार बोला
तो धमकी दी गई
छठवीं बार बोला तो
मुझे अलग कर दिया गया
सातवीं बार बोला
तो लोगों ने आंखें तरेरीं
आठवीं बार बोला तो
मुझे अपने हाल पर छोड़ दिया गया