भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच है कि फरिश्तों में तो गिनती नहीं होती / राम मेश्राम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच है कि फरिश्तों में तो गिनती नहीं होती
मैं वो हूँ कि जिससे कभी ग़लती नहीं होती

हँस-हँस के फरिश्तों के गुनाहों को बताना
दिलचस्प, मगर ये हँसी सस्ती नहीं होती

कुदरत की तराजू में बराबर हैं सभी लोग
महसूस अलग से कोई हस्ती नहीं होती

विरसे से या तक़दीर से मिल जाती है सत्ता
भारत में कहीं कुनबापरस्ती नहीं होती

हँसने को तो हँसता है हँसी ख़ूब ज़माना
क्या बात, हँसी में कोई मस्ती नहीं होती

दर्दी है यहाँ कौन किसी और के गम का
लोगों की बसाहट से ही बस्ती नहीं होती

कानून की बैसाखियाँ सेठों को मुबारक
दौलत के हों अपराध तो सख़्ती नहीं होती

कुछ सीख सबक नामवरों से भी कबीरा
हर घर में तेरे नाम की तख़्ती नहीं होती