Last modified on 15 अक्टूबर 2014, at 22:41

सज़ा की तरह से काटी है ज़िन्दगी हमने / नज़ीर बनारसी

सजा की तरह से काटी है जिन्दगी हमने
निबाह दी है मगर वजा-ए-दोस्ती <ref>दोस्ती की रीति</ref> हमने

जहाँ पे कोई किसी का नजर नहीं आता
रहे हयात <ref>जीवन की डगर</ref> में देखे वो मोड़ भी हमने

खयाल आप का अच्छी तरह समझते है
लिया है जायजा बन-बन के अजनबी हमने

खुदा मुआफ करे तुमको हजरते वाइज़
बहुत सुनी है तम्हारी बुरी-भली हमने

तुम्हारा रास्ता रोके थी बन के जो काँटा
वो बात पहले ही दिल से निकाल दी हमने

वो जिन्दगी जो अमानत कभी खुदा की थी
वो जा के इक बुते काफिर को सौंप दी हमने

उसे भी सबने फरिश्ता बना के छोड़ दिया
जिस आदमी को बनाया था आदमी हमने

समझ चुका था जमाना कि मर गया है ’नजीर’
अजल <ref>मृत्यु</ref> के हाथ से छीनी है जिन्दगी हमने

शब्दार्थ
<references/>