भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सजा / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
एक बच्चा दीवार की तरफ
मुॅह किए खड़ा है
सकपकाया हिचकिचाया डरा सा
शायद कोई कापी या किताब
घर छोड़ आया हो
न कर पाया हो होमवर्क
क्या पता
जमा न हो पायी हो फीस
किसी साथी से कर बैठा हो झगड़ा
शिक्षक के पढाते हुए की हो कोई शरारत
कुछ पूछ बैठा हो
बगल वाले बच्चे से
या फिर
टूट-फूट गयी हो उससे
कक्षा की कोई चीज
पता नहीं किस कारण
कक्षा से बाहर खड़ा है
एक गुमसुम बच्चा ।