भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सड़कों पर बौखता हूं / शहंशाह आलम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सड़कों पर बौखता हूं
करोड़ों बरस से इसलिए कि
मैं सड़कों पर बौख सकता हूं बेफिक्र

ऐसा नहीं है
सड़कों पर बौखते हुए
गलियों में घूमते हुए
मैं भूल चुका होता हूं कि
घूमती हैं कई-कई दुष्टात्माएं
मेरी ही फिराक़ में
या मैं भूल चुका होता हूं
दफ्तर पहुंचने का रास्ता
या घर भूल चुका होता हूं
दोस्त-अहबाब के चेहरे खो चुका होता हूं

बल्कि मेरे स्मरण में यह भी रहता है कि
मेरे हाथ में घड़ी है
जो बताती है
मुझे समय पर पहुंचना है दफ्तर
समय पर पहुंचना है काव्यपाठ में
समय पर लौटना है अपने किराए के मकान में
चिडि़यों के लिए चींटियों के लिए
खाने के लिए चीज़ें रखनी हैं

मेरे स्मरण में यह भी रहता है कि
मेरे साथ मेरी सायकिल है
जिसके पहिये के नीचे दूब को वनस्पतियों को
आने से बचाना है पूरी हिफाज़त से

मैं सड़कों पर बौखता हूं
ताकि सड़कों पर बौखते हुए तलाश सकूं
अपने क़स्बे की सड़कें
अपने क़स्बे की गलियां
जहां कि घूमते हुए
पहुंच जाता था उस लड़की के पास
जिस लड़की से मैंने प्रेम किया
और उसने मुझ से

पहुंच जाता था मित्रों के यहां अचानक
वो खिल उठते थे कठिन से कठिन दिनों में

जिस लड़की से मैंने प्यार किया
वह अपनी क्लास छोड़ देती थी उस रोज़
और हम निकल पड़ते थे
शरद के दिनों को सार्थक करने
किसी एकांत के वितान में

मुझे हैरत हो रही है इस राजधानी में रहते हुए
मुझे विस्मय हो रहा है यहां अपने दिन गुज़ारते हुए
अपनी रातों को जीते हुए कि
हमारी मासूम इच्छाएं यहां पूरी नहीं हो सकतीं
किसी अनजाने मुसाफिर से हंसा-बतियाया
नहीं जा सकता यहां इस जीवन में
इस राजधानी में समझाया जाता है कि
इस या उस व्यक्ति पर कविता लिखने का अर्थ
अपनी प्रतिबद्धता को खोना है
इस या उस व्यक्ति से मिलने का मतलब
एक महत्वपूर्ण कवि का मापदंड भंग करना है

महामात्य के बारे में लिखने का मतलब
वज़ीरे आज़म पर विनोद करने का मतलब
अपने को कमज़ोर घोषित करना है

जबकि वे हैं बड़े गुणी बड़े मार्क्सवादी
इतने गुणी इतने मार्क्सवादी कि
सिर्फ उन्हीं के शब्द बन सकते थे ए के सैंतालीस
सिर्फ वे ही इस्तेमाल कर सकते थे
शब्दों को औज़ार की तरह

उन्हें एक नास्तिक का कथन भर लगेगा
मेरा यह कथन मुझे मालूम है

जबकि मैं क़स्बे का कवि बनकर रहना चाहता हूं
इस राजधानी में बचाए रखना चाहता हूं
अपने क़स्बे की धूसर छवि और अनुभव

अपनी इच्छा से जीना चाहता हूं
प्रेम करना चाहता हूं अपनी इच्छा से
लड़ाई लड़ना चाहता हूं अपनी इच्छा से।